pipal ke upai laxmi prapti ke liye

 पीपल के पेड़ के  उपाय 

पीपल के पेड़ का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्त्व है क्युकी पीपल को देव वृक्ष माना गया है | मान्यता है की इसमें समस्त देवी देवताओ का निवास होता है| इसलिए लोग इसकी पूजा अर्चना करते है वैसे पीपल का पेड़ धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि ज्योतिषय आयर्वेद और वैज्ञानिक दृस्टि से भी इसका बहुत महत्व है यह बरगद और गूलर की प्रजाति का विशाल वृक्ष होता है और इसकी आयु बहुत लम्बी होती है शास्त्रों में बताया गया है की पीपल का वृक्ष लगाने  और पूजा करने से व्यक्ति की आयु बहुत लम्बी होती है  | और उसके वंश का नाश नहीं होता है पीपल के टोटके करने से दुःख के समय भी राहत  मिलती है साथ ही इस वृक्ष की सेवा करने से व्यक्ति को जीवन में  कष्टों से मुक्त हो जाता है परन्तु ध्यान रखे पीपल के पेड़ को घर से दूर लगाना चाहिए क्युकी घर में पीपल का पेड़ लगाने से और उसकी झाया पड़ने से वास्तु दोष उत्पन होने लगता है इसलिए पीपल का पेड़ घर से दूर ही लगाए | 

पीपल के पेड़ के  उपाय

शनिवार के दिन दिन  शाम को पीपल के पेड़ के निचे दीपक रखना शुभ माना जाता है मान्यता है  की भगवन शनि  ऐसा करने वाले के ऊपर कृपा द्रष्टि बनाते है | और व्यक्ति को कभी उनके क्रोध का सामना नहीं करना पड़ता है | लेकिन अदिकतर लोगो को पता नहीं की इस दिन न सिर्फ शनि भगवान बल्कि माता लक्ष्मी का भी निवास स्थान पीपल का वृक्ष होता है | शिव पुराण में भगवान इन्द्र के पूजा का दिन भी शनिवार को ही बताया गया है शनि भगवन न्याय और कर्मफल के दाता है | माता लक्ष्मी धनवैभव प्रदान करती है और भगवान इंद्र समस्त अलौकिक सुख के स्वामी है इसलिए न सिर्फ भगवन शनि बल्कि शनिवार को दोनों देवो और माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है  | 

शनिवार के दिन पेड़ के निचे दीपक रखने का महत्त्व 

पीपल के पेड़ की पूजा विधि  

सूर्योदय  से पहले स्नान आदि नित्य कर्म से निर्व्रत हो जय फिर पीपल की जड़ में गाय का दूध ,तिल और चन्दन मिला हुआ पवित्र जल अर्पित करे जल अर्पित करने के बाद जनेऊ फूल व् प्रसाद चढ़ाये दूप बत्ती व्  दिप जलाये आसान पर बैढ़कर या खड़े होकर मंत्र स्मरण करे |

पूजा विधि


|| मूलतो ब्रम्हरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे अग्रतः  शिवरूपाय वृषराजाय ते नमः  

आयुः प्रजां धनः धान्यः सोभाग्यं सर्वसम्पदम देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गतः || 

यह मंत्र जपने के बाद आरती करे और फिर बाद में प्रशाद वितरण करे इस प्रकार पीपल की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है | 

शनि भगवन की मिलती है दया दृस्टि 

शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा से शनि की साढ़े साती से जल्दी ही मुक्ति मिलती है शनि वॉर के दिन भगवान शनि देव को सरसो का तेल अर्पित करना चाहिए और संध्या काल में पीपल के वृक्ष के निचे दीपक रखना चाहिए इससे भगवन शनि की कृपा बनी रहती है और शनि दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में शांति और कलेश मिटता है | 

पीपल के पेड़ के औषदीय गुण 

आयुर्वेदिक औषदि  के रूप में भी पीपल के वृक्ष को बहुत ही कारगर माना गया है | इसके औषधि गुण कई रोगो को दूर करने में सक्षम है जैसे श्वास  सम्बन्धी बीमारी के लिए है रामबाण : यदि पीपल के पेड़ की छाल क अंदरूनी हिंसा निकलकर सूखा ले और सूखे हुए इस भाग का चूर्ण बना ले और खाये तो श्वास सम्बन्धी दमा रोग समेत  कई  समस्या दूर हो जाती है इसके आलावा इसके पत्तो का दूध उपालकर पीना दमा रोगो के लिए लाभकारी होता है पेट सम्बन्धी विकारो को दूर करता है पीपल की पत्तिया को पित्त नाशक खा जाता है पीपल के पत्ते पेट सम्बन्धी समस्या जैसे गैस और कब्ज और कब्ज को दूर करने में सहायक होता है  इसके ताजे   पत्ते का रस निकलकर पिने से पेट सम्बन्धी विकार दूर हो जाते है | 

दातो को बनाये चमकदार पीपल के वृक्ष की टहनियों से दातुन करने से दात  मोतियों की तरह सफ़ेद हो जाते है इसके आलावा इससे दत्त मजबूत हो जाते है और दांत दर्द से राहत पाने के लिए भी यह बेहद अचूक औषधि है | किसी व्यक्ति को कोई जहरीला  जिव जंतु काट ले तो पीड़ित व्यक्ति को थोड़े थोड़े समय के अंतराल में पीपल के पतों का रस पिलाते रहे इससे जहर का असर कम हो जाता है | शर्दी जुकाम जैसी समस्याओ में भी  पीपल  अचूक औषधि है पीपल के पत्तो को छाँव में सुखकर इसके सूखे हुए पत्तो को मिश्री के साथ पीशकर इसका काढ़ा बनाकर पिने से शर्दी जुकाम समाप्त हो जाता है |  

 

पीपल के पेड़ के औषदीय गुण

नारायण और माता लक्ष्मी की कृपा 

भगवान नारायण स्वयं वासु देव है और माता लक्ष्मी शनिवार के  दिन पीपल के पेड़ में वाश करती है| इस दिन दीपक लगाने से सुख समृद्धि माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है | 

इसी दिन इन्द्र देव का पूजन होता है 

शिव पुराण के अनुसार शनिवार के दिन भगवान इंद्र की पूजा का बढ़ा ही उत्तम दिन माना गया है  इसी दिन भगवन इन्द्र की पूजा होती है | भगवान इंद्र को संसार के आलोखिक सुख का स्वामी खा गया है इसलिए शनिवार को पीपल के पेड़ के निचे दीपक रखकर इंद्र देव को स्मरण कर लिया तो आलोखिक सुख की प्राप्ति होती है | 

तेल के दीपक का महत्त्व 

तेल आरोग्यता प्रदान करता है साथ की शत्रु से रक्षा कर विजयी प्रदान करता है ऐसे में घर के बहार तेल का दिया जलना चाहिए यह भगवान शनि को अति प्रिय भी है इसलिए शनिवार की श्याम दोनों देवो और माँ लक्ष्मी का स्मरण कर दीपक अवस्य जलाये | 

पीपल के इस उपाय से होती है धन की प्राप्ति 

शास्त्रों के अनुसार शनिवार के दिन पीपल के बिना कटे ओर फटे हुहे ११ पत्तो की माला बनाकर शनि मंदिर मर शनि देव को अर्पित करे इसके बाद आप सात बार परिक्रमा करते हुए कच्चे शुद के धागे को सात बार पेड़ में लपेटे फिर ॐ शं शनैश्वराय नमः मंत्र का १०८ बार  जाप करे ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव की कमी होती है और धन प्राप्ति के मार्ग बनते है साथ ही जीवन में उनंति के योग बनते है | 

पीपल के इस उपाय से बाधा होती है दूर 

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर दोनों हाथो से स्पर्श करते हुए १०८ बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहे ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा से शनि ग्रह के साथ अन्य ग्रहो के दोषो में कमी आती है और बाधाओं से मुक्ति मिलती है दरअसल भगवान भगवन शिव शनिदेव के गुरु है इसलिए पीपल को स्पर्श करते हुए शिव मंत्र का जप बहुत फलदायी माना  जाता है | 

पीपल के इस उपाय से कष्ट होते है दूर 

शनिवार की श्याम को स्वच्छ वस्त्र पहनकर पीपल के पेड़ की जड़ में जल और दूध अर्पित करे और फिर सरसो के तेल का दीपक जलाये पीपल के पेड़ की पूजा करने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करे और पांच बार परिक्रमा करे ऐसा करने से सनी की दशा का प्रभाव कम होता है और हनुमानजी और शनि महाराज की कृपा से सभी कस्ट दूर होते है  धिरे धिरे दूर होने लगते है | 

पीपल के इस उपाय  बनते  है उनंति के योग 

शनिवार के दिन काले तिल पीपल के पेड़ के पास अर्पित करे और जड़ में पानी में दूध व् गूढ़ मिलाकर चढ़ा दे  इसके बात पांच प्रकार की मिढ़ाई चढ़ा दे   इसके बाद ११ परिक्रमा करते हुए धयान करे और अपनी समस्या के बारे में अवगत कराये ऐसा करने से वेव्हाहिक जीवन सुखमय होता है और नौकरी व्यापर में उनति के योग बनते है| | 

पीपल के इस उपाय  बनते  है उनंति के योग


इस उपाय से जीवन में आती है खुशहाली 

शनिवार के दिन ॐ शं शनैश्वराय नमः मंत्र का जाप करते हुए बहते हुए जल में कोयला प्रवाहित करे इसके बाद शनि देव को सरसो का तेल का दीपक और काले टिल अर्पित करे इसके बाद शनि चालीसा का पाठ करे ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है | 

पीपल के पेड़ से जुड़े अन्य उपाय 

शनिवार  के दिन पीपल से सबंधित कुछ उपाय करने से शनि दोष शनि की साढ़ेसाती और ढैयया से मुक्ति मिलती है |

अगर आप कष्टों से झुटकारा पाना चाहते है | तो पीपल के पेड़ के निचे साफ मिटटी से एक शिवलिंग बना ले  इसके बाद विविध पूजा करे और उसे जल में प्रवाहित कर दे इससे भगवान विष्णु के साथ साथ  शिव जी का भी आशीर्वाद मिलेगा | 

कुंडली में महजूद शनि की साढ़ेसाती ढैय्या या फिर शनि दोष से निजात पाना चाहते है  तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित करे और फिर साथ परिक्रमा करे |

शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए पीपल के पेड़ के निचे शनिवार के दिन सरसो के तेल का दीपक जलाये इसमें थोड़े से काळा तिल डालने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है | 

पीपल के पेड़ से जुड़े अन्य उपाय


धन हानि से  बचने के लिए पीपल के पत्ते का उपाय 

अगर आपकी पर्स में ज्यादा  पैसा नहीं रहता टिकता है तो आप मंगलवार या शनिवार के दिन (पीपल के टोटके)एक पीपल का पत्ता तोड़ें  चन्दन  माता लक्ष्मी का नाम लिखे इस पत्ते को घर के मंदिर में रख दे और एक  बाद यानि अगले मंगलवार के  दिन इसे मंदिर से हटाकर घर के पैसो  के स्थान पर रख दे या पर्स में रख दे | इस उपाय से आपके हाथो से व्यर्थ का पैसा खर्च होना बंद हो जायगा और आर्थिक लाभ होगा | पीपल के पतो के उपाय हमेशा आपको पैसो से भरपूर रखेंगे और कभी भी व्यर्थ की धन हानि नहीं होगी  

कर्ज से मुक्ति के लिए पीपल के पत्तों के उपाय 

यदि आपके ऊपर कोई बड़ा कर्ज है तो आप मंगलवार के दिन एक पीपल का पत्ता ले और इसमें सिंदूर और चमेली का तेल मिलाकर रखे फिर इस पत्ते को हनुमान मंदिर में अर्पित कर दे और सिंदूर का टीका माथे पर लगा दे | तो इस उपाय से आपको कर्ज से मुक्ति जल्द ही मिलेगी | 

अच्छी नौकरी के लिए पीपल के उपाय 

यदि आप बहुत दिनों  के लिए परेशान है और मेहनत करने पर भी सफलता प्राप्त नहीं  हो रही है तो आप मंगलवार के दिन ११ पीपल के पत्ते ले उसमे चन्दन से श्री राम का नाम लिखेकर फिर इन पत्तो की माला बना ले  इसके बाद पत्तो की माला को  किसी हनुमान मंदिर में  जा कर हनुमान जी के ऊपर चढ़ा दे | या किसी पवित्र नदी में या बहते पानी में प्रवाहित कर दे | इससे आपको बहुत जल्द ही अच्छी नौकरी का योग बनेगा और आप जब नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाय तो  हनुमान चालीसा का पाठ करके जाय इससे आपको जल्दी ही सफलता प्राप्त होगी  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने