ऑफिस के लिए वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का गेट उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम में ही होना चाहिए इससे ऑफिस में सकारात्मक्ता आती है | वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का माहौल और ऊर्जा वहा पर काम करने वाले लोगो के जीवन पर बहुत गहरा असर डालती है | यदि ऑफिस में कोई वास्तु दोष होता है तो उसका प्रभाव वहा पर काम कर रहे लोगो पर पड़ता है | वहा काम करने वाले लोगो की आपस में नहीं बनती या बहुत प्रयास करने पर भी लाभ नहीं होता और यहां तक की वहा काम करने का मन भी नहीं होता जिससे कारोबार भी प्रभावित होता है | यह वास्तु दोष के लक्षण है इसके लिए आप छोड़ी छोड़ी वास्तु की बातो को दयँ में रखकर इन समस्याओ को दूर कर सकते है |
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का गेट उत्तर ,उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए इससे ऑफिस में सकारात्मकता आती है
केबिन पर बैढ़ते वक्त कुर्सी के लिए स्थान निश्चित होना चाहिए अपनी कुर्सी को इस तरह निश्चित करे की ऑफिस में आने वाले लोग सभी आपको दिखाई दे और आपकी नजर उनपर रहे
ऑफिस में पैंटिंक वह चित्र लगाने के लिए उत्तर दिशा सबसे अच्छी होती है उत्तर दिशा में हरे भरे जंगल का वह लहराती फसलों का चित्र लगाने से कई लाभ मिलते है और मेहनत का पूरा लाभ आपको मिलता है धन मिलता है | पहाड़ो और चटानो की पैन्टिन्ग को दक्षिण और पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए इससे मनोबल और स्थितवः को बढ़ता है |
यदि आप मानसिक शांति चाहते है और ऑफिस में शांत वातावरण बना रहे तो आप भगवान बुद्ध या महावीर स्वामी की तस्वीर या मूर्ति दक्षिण दिशा को छोड़कर यैसे स्थान पर लगाए जहा आपकी नजर बार बार पड़ती हो इससे आपका मष्तिस्क शांत रहेगा और काम में मन लगा रहेगा और तरकी होगी |
कारोबार में तरकी लिए अपने इष्ट देव की फोटो जरूर लगाए | यह फोटो उत्तर -पूर्व की दिशा में होना अनिवार्य है | और काम स्टार्ट करने से पूर्व अपने इष्ट देव को प्रणाम जरूर करे फिर अपना काम शुरू करे ऐसा करने से आपको मानशिक संतुलन बना रहता है और सोचने समझने की शक्ति मिलती है |
अगर ऑफिस या टेबल पर हमेसा बिखरा पढ़ा रहता हो तो यह अच्छा नहीं है ऐसे में ऑफिस में बैढ़कर काम करने का मन नहीं लगता और हमेशा दिमाक में उलछन बनी रहती है और वास्तुदोष बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है |
जहाँ हम बैढ़ते है और काम है वह स्थान हमेशा पवित्र होना चाहिए क्युकी यह आजीविका कमाने का स्थान होता है इसलिए ऑफिस की बेन्च पर खाना पीना या काफी, चाय पीना भोजन करना मांस मंदिरा करना यह हमारी दरकी में बाधा बनता है इसलिए जिस टेस्क पर हम काम करते है उस टेस्क पर यह सब नहीं करना चाहिए
सफलता और समृद्धि के लिए ऑफिस वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार मालिक को उत्तर पूर्व दिशा की और बैढ़कर कार्य करना चाहिए इससे कार्य में वृद्धि होती है और व्यापर बढ़ता है |
वास्तु शास्त्र के अनुसार ख़त्म हो चुकी या बेकार चीजों को ऑफिस के सामने नहीं रखना चाहिए क्युकी पूरा असर प्रदान करती है जितना हो सके बेकार सामान को फेक दे या ऑफिस से बहार कर दे |
ऑफिस के दक्षिण पश्चिम दिशा के किनारे में स्थित लाकर में जरुरी कागजात या फाहिल्स रखनी चाहिए इससे सकारात्मकता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए लॉकर का इस दिशा में होना आवश्यक है |
ऑफिस के लिए आयता कार मैच का निर्माण होना चाहिए टेढ़ी मेढ़ी मचे नहीं रखना चाहिए क्युकी यह परेशानी तनाव और दिकत्तो को आकर्षित करती है
ऑफिस में फूलो के गुलदस्ते स्वागत क्षेत्र में रखना चाहिए यह पवित्र ऊर्जा का प्रवाह करते है | और साथ ही अन्य पौधों को लगाकर रखना चाहिए
ऑफिस में अपने कार्य क्षेत्र में मेज में नहीं सोना चाहिए क्युकी वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ता है | अपने ऑफिस को हमेसा साफ सुधरा रखे ऑफिस में मालिक को कर्मचारियों के तरफ मुँह करके बैढना चाहिए ऑफिस में एक दूसरे के लिए विश्वास और समर्पण की भावना बढ़ाने के लिए पर्वत का चित्र दीवार में लगाना चाहिए और साथ ही कछुए का चित्र भी लगाना चाहिए
ऑफिस के लिए १८ वास्तु टिप्स
१ कोई भी ऑफिस दक्षिण पश्चिम कोने में बनाना चाहिए
२ मैनेजर का केबिन हमेसा चौकोंन या आयताकार होना चाहिए
३ ऑफिस का दरवाजा उत्तर-पूर्व की और रखे
४ दरवाजा खोलते समय आवाज नहीं होना चाहिए
५ दरवाजे को हमेसा दक्षिणावर्त दिशा में खुला रखे
६ दरवाजा अंदर की और खुलना चाहिए शुभ होता है |
७ बेहतर परिणाम पाने के लिए ऑफिस में पूर्व या उत्तर दिशा की और मुँह करके बैढना चाहिए |
८ कुर्शी मालिक के सामने सम संख्या में रखे
९ मालिक की कुर्शी पीछे की तरफ से ऊँची होनी चाहिए |
१० मालिक को कभी भी सामने वाले व्यक्ति से निचे नहीं बैढना चाहिए
११ मालिक का मुख्य टेबल आयताकार का होना चाहिए
१२ ऑफिस में मेंज अर्धगोलाकार गोल या अंडाकार न रखे
१३ कम्प्यूटर को दक्षिण पूर्व कोने में टेबल पर रखे
१४ फेक्स मशीन टेलीफ़ोन मोबाइल फ़ोन को बायीं और हमेशा रखे |
१५ महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय मोबाइल फ़ोन के बगल में पानी से भरा गिलाश न रखे
१६ ऑफिस में सोफे उत्तर या पूर्व दिशा में रखे
१७ कांच पत्थर या प्लाय शेल्फ पर भगवान की तस्वीरें या मुर्तिया न रखे इसके लिए उचित मंदिर बनाये |
१८ किसी भी ऑफिस में रिसेफसनिस्ट का मुँह उत्तर पूर्व या पूर्व की और होना चाहिए |