Vastu Tips For Shop

दुकान के लिए वास्तु टिप्स

दूकान वह स्थान है जहा लोग काम करते है और अपना जीवन व्यापन करते है  अक्सर दुकान की सफलता के लिए सही स्थान और ऊर्जा का होना होता है अगर दुकान का सही दिशा में नहीं होना वास्तु दोष का कारक होता है वास्तु कला एक प्राचीन विज्ञानं कला है| वास्तु शास्त्र हमें सिखाता है की किसी दुकान में या शॉप में नकारात्मक और बुरी ऊर्जा को खत्म करना है और भाग्य धन सम्पति और समृद्धि लाना है तो वास्तु के नियम का पालन करना चाहिए जब कोई भी इंसान अपनी  दुकान खोलता है या खोलने वाला होता है उस इंसान की चाहत होती है  की उसकी दुकान खूब चले | लेकिन कई बार लाख कोशिश करने के बाद भी दुकान नहीं चलती है तो आईये जानते है की दुकान और शॉप के लिए महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स    

दुकान के लिए वास्तु टिप्स

 

दुकान के लिए वास्तु टिप्स उचित दिशा 

अपने व्यवसाय को सफलता पूर्वक चलाने के लिए आपकी दुकान का उचित दिशा में होना अनिवार्य होता है वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान का प्रवेश द्वार पूर्व या उत्तर पूर्व की और होना आवशयक होता है यह आपकी वयवसाहिक दुकान पर अधिक ग्राहकों को आकर्षित करता है और ज्यादा ग्राहकों की कतार लग जाती है | 

स्टेशनरी की दुकान :-स्टेशनरी का दुकानों का मुख्य द्वार  पश्चिम दिशा की और होना चाहिए पश्चिम दिशा पूर्णता और लाभ का प्रतिक है जिससे अधिक लाभ प्राप्त होता है 

फर्नीचर की दुकान :- फर्नीचर की दुकान का मुख दक्षिण  दिशा की और होना चाहिए क्युकी इससे आपके ब्रांड को प्रसिद्धि मिलेगी और प्रसिद्धि एव नाम आपको वफादार ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम करेगा 

किराना की  दुकान  :-वास्तु के सिद्धांतो के अनुसार किराना दुकान के लिए उत्तर-पूर्वी दिशा सर्वोत्तम होती है दूसरे विकल्प के रूप में पूर्व उत्तर दिशा पर विचार किया जा सकता है | 

कपडे की दुकान :-कपडे की दुकान के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण पूर्व दिशा होती है यदि आप उच्च गुणवत्ता वाली और शानदार ब्रांड बेचना चाहते हो तो दुकान का प्रवेष द्वार दक्षिण या दक्षिण -पश्चिम में होना चाहिए | 

अगर आप दुकान खोलना चहा रहे है तो वास्तु के अनुसार दुकान का मेन गेट अर्ताथ प्रवेश द्वार पूर्व या ईशान कोण में रखे ईशान कोण की तरफ दरवाजा होने पर ग्राहक आपकी दुकान की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है 

अपनी दुकान में केश काउंडर को भी खली नहीं रखना चाहिए केश काउंटर में हमेशा थोड़ा बहुत केश जरूर रखना चाहिए खली केश काउंडर दुकान पर नकारातमक प्रभाव डालता है 

वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में मूर्ति या फोटो को ईशान कोण दिशा में लगाना चाहिए | ईशान कोण में फोटो या मूर्ति लगाने से भगवान की कृपा बनी रहती है 

अगर आप दुकान का निर्माण करा रहे है तो दुकान को आगे से बड़ी और पीझे से छोड़ी रखनी चाहिए यह तो हम सभी जानते है की लक्ष्मी माता साफ सफाई को ज्यादा पसंद करती है | इसलिए नियमित रूप से दुकान की साफ सफाई करे और दुकान में जाले न लगाने दे 

वास्तु के अनुसार दुकान के मालिक को हमेशा पूर्व दिशा की तरफ मुँह करके बैढना चाहिए सामान बेचते समय दुकान के मालिक का मुँह  उत्तर दिशा  की तरफ होना चाहिए | 

अगर आपकी दुकान नहीं चल रही तो आप एक लाल कपडे में सौंफ बांध कर केश काउंडर या तिजोरी में रख दे ४३ दिन बाद उस पोटली को मंदिर में चढ़ा दे फिर नई पोटली बनाकर रख  दे ऐसा करने से जल्द लाभ होता है  

दुकान गोमुखी या सिंहमुखी 

दुकान के लिए वास्तु के अनुसार सिंह मुखी दुकान होना बहुत ही शुभ होता है और  गोमुखी दुखन भी बहुत ही शुभ होती है | गोमुखी दुकान लेआउट वह है झा दुकान की चौड़ाई प्रवेश द्वार पर छोड़ी और पीछे की तरफ चौड़ी होती है वहीं सिंहमुखी दुकान का प्रवेश द्वार  बड़ा और चौड़ा होना चाहिए और पीछे का भाग सकरा होना चाहिए दुकान के लिए वास्तु के अनुसार दुकान उत्तर दिशा की होनी चाहिए खाशकर आप फैशन की वस्तुए जैसे कपड़ा और परिधान  और लड़कियों के फैसन के आइटम बेच रहे हो तो  यह काम आपको करना चाहिए | 

दुकान के कैश बॉक्स  लिए वास्तु 

आपके दुकान का कॅश बॉक्स ऐसा रखे जो उत्तर दिशा की ओर खुले आपके दुकान के लिए कॅश बॉक्स के लिए वास्तु टिप्स आपकी समृद्धि और कमाई को बढ़ाते  है |आप  तिजोरी में लक्ष्मी माता और गणेश भगवान की मुर्ति रख सकते है साथ ही पांच कौड़ी और गोमती चक्र भी रख दे रोजाना इनकी पूजा करनी चाहिए यदि आपका कॅश बॉक्स दक्षिण -पश्चिम दिशा  में है तो दुकान का प्रवेश द्वार (मुख्य दरवाजा ) उत्तर  और होना चाहिए | 
दुकान के कैश बॉक्स  लिए वास्तु


दुकान के लिए सामान्य वास्तु टिप्स 

वेवसाहिक स्थान में समृद्धि और सकारातमकता के लिए दुकान के लिए इन सामान्य वास्तु व्यक्तियों का पालन करना चाहिए | 

मालिक को साफ सफाई और स्वच्छता बनाये रखने का ध्यान रखना चाहिए कोई भी अप्रयुक्त या बिजली का सामान जैसे बल्ब मशीन और स्विच जो काम नहीं कर रहे है उनको तुरंत सुधार लेना चाहिए | 

दुकान को छोड़े छोड़े पौधे से सजाया जा सकता है जो मन भावन मने जाते है और दुकान में सकारात्मकता ऊर्जा लाते है 

दुकान के लिए वास्तु शास्त्र कहता है दुकान में दहलीज नहीं होनी चाहिए साथ ही दुकान के सामने और निचे की और ढलान नहीं होनी चाहिए इससे अशुभ ऊर्जा आती है | 

दुकान नियमित आकार प्रकार की होनी चाहिए अनियमित दुकाने और दुकान में बहुत अधिक नकारात्मक्ता और हानि लती है | 

दुकानों में युद्ध रोती हुई महिलाओ  और हिंसक जानवरो की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए क्युकी इससे अशांति और तबाही मचती है 

दुकानदारों को सुनहरी मछलियों वाला एकेरियम रखना चाहिए और इसे उत्तर या पूर्व  दिशा में रखना चाहिए| 

दुकान का फर्श हमेशा साफ वयवस्था मुक्त और आकर्षण होना चाहिए  अव्यवस्थित या गंदा फर्श का उपयोग करने से दुकान में नकारत्मकत ऊर्जा  आती है | दुकान के फर्श को साफ न रखने से भी ग्राहक आकर्षित नहीं होते इसलिए दुकान को साफ सूथरा रखना चाहिए | दुकान का ब्रम्ह स्थान का केंद्र स्प्ष्ट और किसी भी अव्यवस्था या बाधा से मुक्त होना चाहिए | 

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने