अनिरुद्धाचार्यजी के टोटके
जिस प्रकार यज्ञ आदि कर्मो द्वारा स्वर्ग की प्राप्ति होती है बरसात होती है या देश पर आये महान संकट दूर होते है उसी प्रकार कुछ खाश शाधनाये और Totke किये जाते है जिससे मनुष्य को धन की प्राप्ति होती है और घर में सुख समृद्धि आती है यह Totkeबिलकुल सरल है और उनके लिए जरुरी चीजे भी सहज ही मिल जाती है इसमें आपको पूर्ण होनी चाहिए तो आइए करे ये लाभप्रद कुछ खास aniruddhacharya ji ke totke
नजर उतरने के कुछ आसान उपाय
नजर लगे व्यक्ति पर से साबुत सफ़ेद फिटकरी उतारे उसे बाये हाथ से कुढ़े उसका चूर्ण कुए में या अन्य कही फेक दे अगर कहते समय भोजन पर नजर लग जाये तो भोजन में से प्रत्येक पदार्थ थोड़ा थोड़ा लेकर एक पते पर रखे उस पर गुलाल बिखरे बाद में वह चौराहे पर रख दे नजर के लिए गेहू के आटे से दिया बनाये काले धागे की ज्योत जलाये उस ज्योत में दो लाल मिर्च रखे और उस दीपक को नजर लगे व्यक्ति पर उतारे
ज्वार की रोटी एक तरफ से ही सेकें सेकें हुए भाग पर घी लगाकर रोटी को पीला धागा बांदे नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से ७ बार उतारकर कुत्ते को खाने को दे दे | नजर उतर जाती है |
कार्यकुशलता बढ़ाये इस तरह भी
अगर आपकी कार्य कुशलता में कमी आ रही है तो मंगलवार के दिन लाल मूंगा ले आये उसी दिन उसे सुनार से जड़वा ले इसके पश्चात श्री राम दूताय हनुमान नमः का जप कर पहन ले मेरा यह निश्चित मत है की एक माह के भीतर आलस्य दूर भाग जायेगा और कार्य कुशलता बढ़ जाएगी |
व्यापारिक उन्नति हेतु करे उपाय यह :
अगर आपकी व्यापारीक उन्नति में रुकावटे आ रही है तो सोमवार को प्रातः नवनिर्मित अनगढ़ी को गंगाजल में धोकर गाय के दूध में डुबो दे उसमे थोड़ी सी शक्कर तुलसी के पते और कोई भी सफ़ेद फूल डाल दे इसके पश्चात स्नान ध्यान से निर्व्रत होकर अंगूठी को पहन ले ऐसा करने से व्यापर में मानवन्घित उन्नति प्राप्त होगी |
धन लाभ की प्राप्ति हेतु यह करे :
अगर धन प्राप्ति में बढ़ाये व् रुकावटे आ रही है तो तांबे की लुटिया ढकन सहित चांदी का सर्प सपिनी का जोड़ा चांदी का एक छोड़ा सा पत्र पूजा वाली झोटा सा पत्र पूजा वाली झोटी सुपरिया हल्दी की साथ साबुत और साफ गाढ़ इन सब वस्तुओ को तांबे की लुटिया में पानी भरकर डाल दे इसके बाद एक्कन अच्छी तरह बंद कर दे अब यह लुटिया मुख्य द्वार के पश्चिम की और दबा दे इससे धन लाभ प्राप्ति के द्वार खुल जाते है |
पैतृक सम्पति प्राप्त करने हेतु :
पैतृक सम्पति प्राप्त करने हेतु व्यक्ति विशेष को चाहिए की सोमवार के दिन स्वेत चितकबरी कौड़ी को भलीभांति पीस ले इस पीसी हुए कौड़ी का पावडर जिस व्यक्ति से सम्पति प्राप्त होनी है उसके प्रमुख द्वार पर झिड़क दे यह कार्य में निम्न मंत्र का जप करे|
ॐ अंा अं स्वाहा |
घर की बरकत के लिए
घर गृहस्थी में कितना भी करो बराबर कुछ न कुछ घडता रहता ही है बरकत नहीं रहती और संचय असंभव हो जाता है अतः एव बरकत के लिए रशोई में थोड़ी सी जलकुंभी लेकर लटका दे जब तक वह रहेगी बरकत बनी रहेगी जलकुंभी किसी कपडे से धक् दे जलकुंभी प्रे बरसात के दिनों में पाई जाती है |
घरेलु नवकार को वफादार बनाये इस तरह :
अगर आप चाहते है की आपके घरेलू नौकर या अपने कार्य में निकट के किसी व्यक्ति द्वारा विश्वाघात न और उसमे हमेसा अपना आकर्सन बना रहे तो लाल कनेर का फुल पीसकर किसी पूजा पाए के बहाने उसके माथे पर तिलक लगाए आपके प्रति विश्वाघात करने कास विचार उसके मन में नहीं आएगा वह सदैव आपके प्रति वफादार बना रहेगा |
दुखदायी परिजनों से छुटकारा पाए ऐसे :
अगर आपका कोई निक्स्ट परिजन अचानक ही अत्यंत पीड़ा देने वाला बन गया हो और आप उससे तंग आ गए हो और उससे छुटकारा पाना चाहते हो तो यह करे जितने एक्झर उसके नाम से है उतने मखाने लेकर उन पर घर का काजल लगाकर आग लगा दे आपको उससे जलती मुक्ति मिल जायगी |
व्यापार अथवा दुकान में कामकाज मंद होने पर यह करे :
यदि व्यापार अथवा दुकान में काम काज मंद पढ़ गया हो या आमदनी बंद हो गए हो तो एक चुटकी आटा व्यापार के मुख्य स्थल व् दुकान के मुख्य द्वार पर गिरा दे तथा कहे जिसकी नजर हो उसी को लगे यह बोले और यह क्रिया शुक्ल पक्झ की प्रतिपदा से पूर्णिमा तक लगातार करे इस चीज का ख्याल रखे की इसे करते समय कोई न देखे |
अकूत लक्ष्मी प्राप्ति करे |
अगर आप बहुत ज्यादा धनि होना चाहते है और अकूत धन सम्पदा प्राप्त करना चाहते है तो एक मिट्टी की नई हंडिया में सवा किलो साबुत मुंग और दूसरी हंडिया में सवा किलो मका यह दोनों हंडिया घर में बुधवार के दीन कहि रख दे तथा लक्ष्मी को आने का निमंत्रण देते हुहे पूजा करके शुक्रवार को या गुरुवार को प्रसाद बाटे तो अकूत लक्ष्मी व् धन प्राप्त होती है और धन सम्पदा काने का योग बनता है |
कार्य में सफलता प्राप्त करे :
यदि आप किसी कार्य में लगातार असफल होते जा रहे है व् आपका पूर्ण नहीं हो रहा है तो आप अपनी जेब में एक कागजी नीबू रख ले तथा उसमे चार साबुत लौंग गाढ़ दे तो कार्य में निश्चित सफलता प्राप्त होती है |
मानसिक परेशानियों को दूर करे ऐसे भी:
यदि आपको मानसिक परेशानी या मानसिक तनाव रहता है और इसकी वजह आपके कार्य में बाधा उपस्थित हो रही हो तो आप किसी बुधवार को एक मुढ़ी साबुत मुंग ले ले इसे सर से पैर तक उतारकर चिडियो को खाने के लिए झत पर दाल दे इससे मानसिक परेशानिया दूर हो जाती है |
सुख शांति व् व्यापारिक बढ़ोतरी के लिए :
शनिवार को स्नान ध्यान करने के बाद एक पीपल का पता ले आये उस पर गायत्री मंत्र की एक माला लिख दे | अब इसे फर्स गद्दी या केश बॉक्स के निचे रख दे इस पीपल के पटे को हर शनिवार बदले इससे घर में सुख शांति रहती है तथा व्यापर बढ़ता है |
सत्रुओ को करे वश में :
अगर आप अपने शत्रुओ को वश में करना चाहते है तो किसी भी मगलवार को शमशान में जाए तथा अपने दोनों हाथ पीछे करके एक लकड़ी उठा लाए उसका नित्य ग्यारह दिनों तक पूजन करे इसके सातवे दिन उस लड़की के सात दुकड़े करे इसमें से एक टुकड़ा शत्रु के घर में गाड़ दे तथा शेष नदी में बहा दे तो इस क्रिया से शत्रु वश में आ जाता है |
पथरी रोग में शांति हेतु :
अगर आप पथरी के रोग से ग्रस्त है तो इस बीमारी में लाभ पाने के लिए शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल लाकर इसका झला बनवा ले इस झल्ले को निचे की ऊँगली में पहनने से पथरी रोग शांत हो जाता है |
सिरदर्द को यू करे दूर :
अगर आप सिरदर्द के रोग से ग्रसित है तो मजीठ के पौधों की जड़ कपडे में बाथ ले फिर उसे माथे पर रख ले जब सिरदर्द समाप्त हो जय तो यह जड़ चौराहे पर दक्षिण की और फेक दे सिरदर्द दूर होने के बाद एक गिलाश ठंडा पानी पि ले टल जायगा |
शीघ्र विवाह के लिए करे यह प्रयोग :
अगर आप अपनी कन्या का विवाह जल्दी करना चाहते है और उसके विवाह में विलब हो रहा हो तो इस प्रयोग को करे कन्या को शुभ मुहूर्त या गुरु पुष्य योग में केले के वृक्ष की जड़ को पिले कपडे में लपेट कर भुजा में बांध लेनी चाहिए या पिले धागे से गले में धारण करनी चाहिए तुलसी की माला से रामचरितमानस की इस चोपाई का राम सीता के चित्र के सामने नित्य जप करने से विवाह की संभावना शीघ्र बनती है |
|| सुनिसिय सत्य असीस हमारी | पूजिहि मन कामना तिहारी ||
शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ::
जो व्यक्ति शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती से पीड़ित है तंत्र शास्त्र में काली राई उनके लिए वरदान से कम नहीं है शनिवार के दें सवा पाव काली राई लेकर उसे अपने ऊपर से उतार कर तिल्ली के तेल के साथ (शनि का दान लेने वाले )को दान कर देना चाहिए यदि संभव हो तो साथ में उसे अपना पहना हुहा चमड़े का जूता या चप्पल भी देना चाहिए
यदि जन्म कुंडली में शनि की दूषित स्थिति के कारन दाम्पत्य जीवन में तनाव उत्पन हो रहा हो तो पति पत्नी को काली राई एव कला कम्बल महिला भिखारी को दान करना चाहिए
शनि स्त्रोत का पाठ करने से शनि का दुष्प्रभाव पूर्णतः शांत हो जाता है सूंदर काण्ड का पाठ शनिवार को करने से भी शनि देव प्रसन होते है और वरदान देते है शुक्ल पक्ष के प्रथम शनि से पाठ शुरू करना चाहिए |
अगर आप संतान सुख से वनचित है तो यह करे :
पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में आम की जड़ को लाकर दूध में घीसकर पिलाने से बाँझ स्त्री को संतान प्राप्त होती है |
कन्या जन्म के पश्चात पुत्र जन्म की कामना करने वाले लोगो को कन्या के नामकरण वाले दिन उस कन्या के चरणस्पर्श करते हुहे पुत्र जन्म की प्रार्थना करे तथा पूरा परिवार जलेबी व् घिर का प्रसाद ग्रहण करे तो अगली संतान लड़का ही होगा |
विदेश गए व्यक्ति को वापिस बुलाने हेतु :
विदेश गए व्यक्ति को वापस बुलाने के लिए प्रातः स्नान करने के बाद उस व्यक्ति का नाम कागज पर लिखकर रख ले एक आटे का दिया बनाये उसमे सरसो का तेल डेल तथा दीपक जलाये पहले निचे धरती पर नमक रखे फिर उस पर नाम लिखकर कागज रखे उस पर दिया रखकर विदेश गए वव्यक्ति का दयँ कर ४३ दिन तक लगाकर ११ बार हनुमान चालीसा का पाठ करे तो विदेश गया व्यक्ति वापस आ जाता है |
कलह क्लेश से बचने के लिए :
खजूर बेर नीबू दाड़िम केला ये वृक्ष घर और कार्यस्थल पर नहीं लगाने चाहिए इनके होने से कलह कलेश का वातावरण रहेगा यदि ये वृक्ष स्वय भी उत्पन्न हो जय तो घर का सर्वनाश करते है अतः इस बात का दयँ होना अति आवश्यक है घर के उत्तर और ईशान में छोड़े छोड़े सूंदर फूलो के पौधे लगाए जा सकते है |