dipawali ke prabhavi tips and tricks

dipawali ke prabhavi tips and tricks

 दीपावली  की रात सिद्धीया प्राप्त करना आम जन के लिए  अत्यधिक कठिन होता है इस बात को दयँ में रखते हुए यहा कुछ सरल उपाय दिए जा रहे है जिन्हे दीपावली के अवसर पर अपना कर आम जन भी जीवन को सुखमय बना सकते है | १ दीपावली पूजन के दौरान सम्पूर्ण परिसर में दक्षिणा व्रती शंख से गंगाजल का छिड़काव करे नारायण का वाश बना रहेगा जहा नारायण का वाश हो वहा लक्ष्मी स्वतः विराजमान हो जाती है | २ दीपावली पूजन के पश्चात् सम्पूर्ण परिसर में गुग्गल का धुँआ दे यह बुरी आत्माओ और आसुरी शक्तियों से रक्षा करता है |  dipawali ke prabhavi tips and tricks पूजन के दौरान  माता लक्ष्मी को बेलपत्र व् कमल का फूल अवस्य चढ़ाये कुछ लोग कमल के फूल व् बेलपत्र को केवल भगवन शिव हेतु उपयुक्त मानते है  जबकि बेलपत्र व् कमल के फूल की माला लक्ष्मी को अर्पित करने से वैभव की प्राप्ति होती है | 

dipawali ke prabhavi tips and tricks

४ पूजन के पश्चात  मध्य रात्रि परिवारजनों के साथ बैठकर श्रद्धापूर्वक श्री विष्णु सहस्त्रनाम अथवा श्री गोपाल सहस्त्रनाम तथा श्री लक्ष्मी सहस्त्रनाम का ११ या कम से कम एक बार पाठ अवस्य करे 

५ साधक जिस मंत्र का जप नित्य करते हो या जो उनका पिरया मंत्र हो अथवा जिस मंत्र का जप वह भविष्य में करना चाहते हो उसे दीपावली की रत सिद्ध क्र सकते है मध्य रात्रि में का १०८ या ११ या फिर कम से कम एक म , माला जप संभन्दित देवी देवता  का ध्यान करे इससे मंत्र सिद्ध हो जाता है | और उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है | 

६ घर में भगवन विष्णु और माता लक्ष्मी के स्थायी वास के लिए दीपावली पूजन के समय श्री नारायण सूक्त व् श्री सूक्त का पाठ अवस्य करे | 

७ दीपावली पूजन में सोने के आभूषण या सिक्के का अधिक महत्व है इसे पर रखकर कनकधारा स्त्रोत का पाठ करे माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर धन धन्य और स्वर्णभुसना से भरा रहेगा सोने के अभाव से चांदी का उपयोग भी कर सकते है | 

Read  More : grah kalesh nivaran upay in hindi

८ दीपावली पूजन में भगवन कुबेर का पूजन अवस्य करे घर अन्न धन से भरा रहेगा | 

९   बहुत से विद्वान् दीपावली की मध्य रात्रि में बगलामुखी मंत्र सिद्धि का परामर्श देते है किन्तु ध्यान रहे की यह एक परम शक्तिशाली मंत्र है इसलिए केवल गंभीर परिस्थितियों में और किसी योग्य गुरु की देखरेख में ही इसे सिद्ध करना चाहिए | 

१० दीपावली के दिन वस्तुओ को लांघना अशुभ होता है अतः इस अत्यधिक सावधानी बरते चौक चौराहों को देखकर ही पर करे | 

ऊपर वर्णित टिप्स आम जन को ध्यान में रखकर बताये गए है लोग पंडित पुजारी या तांत्रिक से मार्ग दर्शन लेकर अन्य साधनाये भी क्र सकते है दीपावली का मुहूरत एक दुर्लभ और प्रभाव साली मुहूर्त होता है अतः हर व्यक्ति को इसका लाभ उधना चाहिए | 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने