ghar ke vastu ke tips in hindi
निर्माण वास्तु सम्मत होने पर भी कई बार व्यक्ति को कष्ट होता है तो उस स्थिति में यह पाया जाता है की व्यक्ति उस घर का सही प्रयोग नहीं कर रहा होता है जैसे गलत दिशा में सिर करके सोना गलत दिशा की और मुँह करके कार्य करना किसी दिशा विशेष में उसके शत्रु ग्रहो से सम्बंधित सामान रखना गलत दिशा में धन रखना व् पूजा करना गलत रंगो का प्रयोग करना ghar ke vastu ke tips in hindi सज्जा वास्तु अनुरूप न करना चित्रों आदि को गलत दिशा में लगाना आदि इन प्रयोग सबंधी दोषो के भी कई बार बहुत भयंकर परिणाम देखने को मिलते है |
Read More : mirgi ke daure ka teras ke upay
सुखी जीवन के लिए प्रयोग सज्जा व् रंग सबंधी सुझाव
पूजा घर ईशान कोण में ही रखे धन की तिजोरी का मुँह उत्तर दिशा में ही रखे
रसोई आग्नेय कोण में बनाये |
खाना पूर्व या उत्तर दिशा की और मुख करके खाये |
मुख्य शयनकक्ष दक्षिण में बनाये
ईशान कोण में लोहे की अलमारी लोहे का फर्नीचर व् कबाड़ आदि न रखे ब्रम्ह स्थान में जूठे बर्तन चप्पल जूते व् कबाड़ न रखे सीढ़ियों के बनीचे रसोई शौचालय व् मंदिर न बनाये |
पूर्व उत्तर व् ईशान में पहाड़ो का चित्र न लगाए |
पहाड़ो का चित्र दक्षिण पश्चिम या नेत्रय में लगाए |
झरना नदी फव्वारा मझली घर के चित्र या असली के पूर्व उत्तर या ईशान में लगाए |
खिड़की या दरवाजे की तरफं पीठ करके न बैठे नखाना बनाये
ईशान व् पूर्व दिशा में कूड़ा करकट पत्थर व् मिटटी के टीले आदि न रखे
उत्तर दिशा में गोबर कक ढेर न रखे
पश्चिम ,में नैरत्य दिशा में आग न जलाये
पूजा घर में हाथ से बड़ी मुर्तिया न रखे
ड्राइंग रूम के शो केश में भगवन की मुर्तिया शो पिश बनाकर न रखे मूर्त्यो को पुय्जा घर में रखकर बाकायदा उनकी पूजा करे |
घर में बैंड घडी न रखे उन चालू कराये या बेच दे पर बन्द घडी न रखे
बच्चो का अध्ययन कक्ष वायव्य कोण में न बनाये
नौकरो को वायव्य में न ठहराए
नैरत्य में मेहमानो को न ठहराए
विवादों व् मुकदमो के कागजात आग्नेय में न रखे |
घडियो को उत्तर और पूर्व की दिवार में लगाए
मुख्य द्वार पर यदि गणेश जी का चित्र लगाना हो तो वैसा ही चित्र उस दीवार के अंदर की तरफ भी लगाए |
घर में हिंसक जिव जन्तुओ के चित्र उदासी वाले चित्र व् युद्ध के चित्र न लगाए
ताजे फूल व् फलो के चित्र को भी घर में लहणे से वातावरण सूंदर व् आनंददायक लगता है |
घर के सभी सदस्यों का एक सयुक्त चित्र पूर्व की और लगाए
दिंवगत पूर्वजो के चित्र दक्षिण दिशा में लगाए
घर के सभी दर्पण विभिन्न कक्षों के उत्तर या पूर्व की दिवार पर ही लगाए
दिशाओ के ग्रहो के अनुरूप उचित रंगो का प्रयोग उस दिशा के कक्ष में करे
घर का भरी सामान नैरत्य दिशा में लगाए |
कुछ उपयोगी टोटके वह उपाय
बच्चो के लिए टोटके
कपूर की चक्तियो की माला पहनने से बालक के दत्त सरलता से निकल आते है बच्चे को कष्ट नहीं होता है |
बच्चो के हाथो में लोहे अथवा तांबे का कड़ा पहनने से बच्चो के दत्त आसानी से निकल आते है |
यदि किसी बच्चे को नजर लग गयी हो तो सात मिर्च सुखी लेकर बच्चे के सिर से तीन बार उतारा करके जलती आग में डाल दे | यदि बच्चा नजर दोष से पीड़ित होगा तो मिर्च का धास नहीं लगेगा तथा शीग्र ठीक हो जायेगा
यदि बच्चे को हिचकी आ रही है तो माँ के कपडे से एक टुकड़ा फाड़कर उसे पानी में भिगो कर बच्चे के सर पर रखने से हिचकी बंद हो जाती है |
सूत के अंदर अकरकरा को बांधने से मिर्गी का दौरा रोग ठीक हो जाता है |
नीलकण्ड का पंख मगलवार तथा शनिवार को लाकर बच्चे के पलग पर रख देने से रोना बंद हो जाता है |
कौए की बीठ को कपडे की थैली में बांधकर गले में बांधकर गले में लटका देने से खासी चली जाती है |
रीठे के फल को धागे में डालकर बच्चे के गल्ले में बांधकर रखने से नजर दोष नहीं लगती व् हिचकी भी नहीं आती |
काले रंग के कुत्ते का एक बाल व् अकरकरा का दाना गले में बांध देने से उसके अमाशय का रोग चला जाता है |
प्रातः काल उड़कर ब्रम्ह मुहृत में निम्नलिखित मंत्र को १०८ बार जप कर अपनी दुकान में या अपने व्यवसाय के कार्यालय में चारो कोनो में १० - १० बार मंत्र को पढ़कर चारो और फुक मार दे इससे बंदिश घट जाएगी
मंत्र :- ॐ नमः काली कंकाली महाकाली मुख सुंदर जिये काली चार वीर भैरो चौरासी बात तो पूज मनाए मिठाई
अब बोलो काली की दुहाई ||
दरिद्रदा दूर करने का मंत्र :
ॐ श्रीं ह्रीं दारिद्रय विनाशाय धन धान्य समृद्धि देहि दक्षिणावर्त शंखाय नमः
दक्षिणावर्ती शंख बहुत भागयशाली होता है कुमकुम से शंख पर स्वस्तिक का चिन्ह अंकित करे फिर बाए हाथ से अक्षत का एक एक दाना शंख में अर्पित करते हुए जपे अगले दिन भी इसी मंत्र का जप करे अक्षत अर्पित करते रहे जिस दिन शंख पूरा भर जाये तब यंत्र प्रयोग बंद कर दे तथा चावल के दानो के साथ शंख को उसी रेशमी लाल वस्त्रो में बांधकर पूजा के स्थान पर अपने घर फैक्ट्री या कंपनी के आफिश में स्थापित कर दे | यह जहां रहेगा वहा जीवन में निरंतर आर्थिक उन्नति होती रहेगी
यदि घर में लक्ष्मीजी का वाश चाहते हो तथा बुरी आत्माओ से घर की रक्षा चाहते हो तो कुंकुम के पाव घर में प्रवेश द्वार सीढ़ियों या चौखट पर बना दे सूर्योदय के समय लक्ष्मी अतिथि रूप में घर में प्रवेश करेगी तो फिर वह उस घर से वापस नहीं जाएगी |
लाल रंग का रिबन घर के मुख्य द्वार पर बांध दे इससे घर में सुख समृद्धि आती है और कैसा भी वास्तु दोष हो वह दूर हो जाता है लेकिन किसी शुभ मुहूर्त में रिबन बांधे |