maa laxmi ji ko prasan karne ke upay

maa laxmi ji ko prasan karne ke upay

दीपावली महापर्व है अनेक सम्प्रदायों के लोग इस पर्व पर धन प्राप्ति हेतु लक्ष्मी की साधना करते है | धनत्रयोदशी से लेकर भैया दूज तक पांच दिन चलने वाला यह पर्व माँ लक्ष्मी की शाश्वत कृपा प्राप्ति के लिए मनाया जाता है | मान्यता है की धनतेरस से लेकर भैया दूज के पांच दिनों में जो लक्ष्मी माँ की निष्ठापूर्वक पूजा करता है माँ लक्ष्मी की कृपा उस पर जन्मजन्मांतर तक बनी रहती है इस अवसर पर शास्त्रसम्मत निम्न उपाय किये जाये तो सुख समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है ये सभी प्रयोग छोटे व् सरल किन्तु प्रभाव साली है दीपावली पूजन के समय माँ लक्ष्मी की एक पुराणी तस्वीर पर महिलाये अपने हाथ से सम्पूर्ण सुहाग सामग्री अर्पित करे अगले दिन स्नान कर  पूजा  करके उस सामग्री को माँ लक्ष्मी का प्रसाद बनाये और फिर चढ़ाये फिर स्वय प्रयोग करे तथा माँ लक्ष्मी से अपने घर में स्थायी वॉश की प्राथना करे इससे maa laxmi ji ko prasan karne ke upay से  माँ लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है | 

maa laxmi ji ko prasan karne ke upay


आर्थिक स्थिति में उन्नति के लिए दीपावली की रात सिंह लग्न में श्रीसूक्त का पाठ करे श्रीसूक्त में पंद्रह श्रछाये है प्रत्येक श्रछाये अति सक्तिसाली होती है सिंह लग्न  मध्य रात्रि में  होता है उस समय लाल वस्त्र धारण क्र लाल आसनं पर बैठ कर विष्णु लक्ष्मी की तस्वीर के सामने शुद्ध घी का बढ़ा दीपक जलाये श्रीसूक्त का ११ बार पाठ करे फिर हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करे और श्रीसूक्त की प्रत्येक श्रचा के साथ आहुति दे तत्पश्चात थोड़ा जल आसन के निचे छिड़के और उस जल को माथे पर लगाए बढ़े दीपक को दोनों हाथो  में लेकर अपने निवास  स्थान  के ऐसे स्थान पर आ जाए जहा से आकाश दिखाई देता हो और माँ लक्ष्मी से अपने घर की समृद्धि के लिए प्रार्थना करे फिर उस दीपक को लेकर पुरे घर में घूम जाए और अंत में उसे पूजा स्थल में रख दे इस प्रयोग से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है इसके बाद प्रत्येक शुक्ल पक्ष की पंचमी को श्रीसूक्त से हवन करे | 

Read More: ghar ke vastu ke tips in hindi

लक्ष्मी विष्णु प्रिया है दीपावली पूजन के समय गणेश लक्ष्मी के साथ विष्णु जी की स्थापना अनिवार्य है तथा  बाई और गणेश जी को रखना चाहिए | 

दीपावली के अवसर पर व्यावसायिक सस्थानो तथा घरो में हिजड़े इनाम लेने आते है किसी हिजड़े को कुछ रुपए ११ , २१ , ३१  जरूर दे तथा एक सिक्का उससे लेकर अथवा उससे स्पर्श करवाकर अपने कैशबाक्स में रख दे धन निरंतर बढ़ता है | 

दीपावली के दिन पीपल का एक अखंडित पता वृक्ष से प्रार्थना  करके  तोड़ लाए और इसे पूजा अथवा किसी अन्य पवित्र स्थान पर रख दे फिर प्रत्येक शनिवार को  नया  पता तोड़ कर उस स्थान पर रखे और पुराने पत्ते को पेड़ के निचे रख आये घर में लक्ष्मी का स्थायी वास होगा 

लक्ष्मी जी  समुद्र से उत्पन्न हुई है  और समुद्र से ही उत्तपन दक्षिणावृति शंख मोती शंख कुबेर पात्र गोमती चक्र आदि उनके सहोदर अर्थार्त भाई बंधू है इनकी आपके घर में उपस्थित हो तो लक्ष्मीजी प्रसन्न होकर आती है अतः दीपावली पूजन में इन वस्तुओ में से जो भी संभव हो उसे घर में रखे लक्ष्मी की प्राप्त होगी | 

दीपावली की रात को पूजा के बाद लक्ष्मी जी की आरती करे श्रीसूक्त लक्ष्मी सूक्त पुरुष सूक्त आदि का पाठ कर सकते है आरती नहीं | पूरी रात लक्ष्मी जी का आवाहन करना चाहिए आरती का अर्थ है पूजन समाप्त जी ठीक नहीं है | 

दीपावली के दिन विष्णुसहस्त्रनाम लक्ष्मी सूक्त आदि की कैसेट अवश्य लगाए इससे वातावरण लक्ष्मीमय हो जाता है 

लक्ष्मी पूजन करते समय ११ कौड़िया गंगाजल से धोकर लक्ष्मी जी को चढ़ाए और उनपर हल्दी कुमकुम लगाए अगले दिन इन्हे लाल कपडे में बांधकर तिजोरी में रख दे इससे आय में वृद्धि होती है | 

हल्दी में रंगे हुहे कपडे के एक टुकड़े में एक मुट्ठी नागकेसर एक मुट्ठी गेहू हल्दी की एक गाठ तांबे का एक सिक्का  एक मुट्ठी साबुत नमक और तांबे की छोटी सी चरण पादुकाएं बांधकर रसोई घर में टाँग दे यह एक चमत्कारी उपाय है इससे माँ लक्ष्मी जी के साथ माँ अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है तथा पारिवारिक कलह भी दूर होता है | 

दीपावली पूर्व पांच पर्वो से मिलकर बना है धनतेरस नरक चतुर्दसी दीपावली गोवर्धन पूजा तथा यम दुवतिया पांचो दिन संध्या समय घर में कम से कम पांच दीपक (चार छोटे तथा एक बढ़ा )अवस्य जलाये दीपक कभी भी सीधे भूमि पर न रखे उनके निचे आसन अवस्य दे जैसे पहले थोड़े खिल या चावल रखे फिर उस पर दीपक रखे | 

नरक चतुर्दसी के दिन संध्या समय घर की पश्चिमी दिशा में खुले स्थान पर अथवा छत के पश्चिम में १४ दीपक पूर्वजो के नाम से जलाये उनके आशीर्वाद से समृद्धि प्राप्त होती है |

 दीपावली की रात पूजा के बाद घर में प्रत्येक कमरे में शंख बजाए इससे सकारातमक ऊर्जा का प्रवहाः  होता है 

दीपावली के दिन किसी गरीब स्त्री को सुहाग सामग्री दान दे इससे माँ लक्ष्मी प्रशन्न होती है | 

दीपावली के दिन एक नई झाड़ू खरीद लाए पूजा से पहले उससे थोड़ी सी सफाई करे फिर उसे एक तरफ रख दे अगले दिन से उसका प्रयोग करे दरिद्रदा दूर भागेगी लक्ष्मी जी का आगमन होगा | 

लक्ष्मी जी को घर में बनी खीर का भोग लगाए बाजार की मिढ़ाई का नहीं लगाना चाहिए भोग | 

पूजन स्थल पर आम के पतो का बंदनवार लगवाए बरगद के पांच तथा अशोक वृक्ष के तीन पत्ते भी लगाए बरगद के पतों पर हल्दी मिश्रित दही से स्वस्तिक चिन्ह बनाये तथा अशोक के पतों पर भी श्री लिखे पूजा के बाद धन रखने के स्थान पर रखे | 

पूजा में माँ लक्ष्मी के चरणों में एक लाल तथा एक सफ़ेद हकीक पत्थर रखे दोनों के योग से चंद्र मंगल लक्ष्मी योग मंटा है पूजा के बाद इन्हे अपने पर्श में रख दे 

यह सभी उपाय अनुभूत एव प्रभावी है कहा जाता है की यदि दीपावली उचित ढंग से मनाई जय तो वर्ष अच्छा बीतता है बीतता है अतः दीपावली के अवसर पर इन्हे अपनाकर लाभ उढ़ाये  दनयवाद 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने