jivan me upyogi totke in hindi

jivan me upyogi totke in hindi

हमारा शरीर एक ऐसे उपकरण की तरह है जिसे जीवन का दिव्य संगीत बजाने के लिए दैनिक स्वर सामंजस्य की आवश्यकता होती है। सही संगीत बजाने के लिए, एक आदर्श उपकरण महत्वपूर्ण है, वैसे ही एक अच्छा व गहरा ध्यान करने के लिए एक स्वस्थ शरीर का होना बहुत महत्वपूर्ण है। पदार्थ पर हमारा लगाव हमारे भौतिक शरीर पर हमारा ध्यान केंद्रित करता है (कभी-कभी बहुत ज्यादा) और हम सभी प्रकार के जंक फूड के साथ शरीर को गलत तरह के खाना खाने की आदतें डाल देते है। खराब खाने-पीने की आदतें, ज़रुरत से ज़्यादा नींद लेना और शरीर व मन का वर्षों से दुरूपयोग करने से हमारे शरीर का बीमारियों से ग्रस्त हो जाना स्वाभविक हो जाता है।भोजन न केवल शरीर को पोषण करता है बल्कि मन को और अधिक सतर्क और जागरूक बनाता है।हमको यकीन है की आपके साथ भी कुछ दिन ऐसे होते होंगे जब आपका ध्यान बिलकुल नहीं लगता होगा। जब भी आप आँखें बंद करते होंगे तो असंख्य विचार आपको घेर लेते होंगे। आपका ध्यान न लगने का कारन आपकी खाने-पीने की आदतों से सम्बंधित हो सकता है। अच्छा खान पान  और निरोगी शरीर के लिए दैनिक jivan me upyogi totke in hindi करने चाहिए 
दैनिक जीवन में उपयोगी सरल टोटके


१  महाकाली का पूजन करे तथा शुद्ध घी का दीपक जलाये प्रत्येक कार्य में सफलता के लिए दैनिक जीवन में उपयोगी सरल टोटके करना चाहिए तो निश्चित ही सफलता मिलती रहती  है  | 

२ किसी फ़क़ीर को गूढ़ तथा चना देने से सौभाग्य की प्राप्ति होगी अपनर ऊपर से एक रोटी को ३१ बार उतारकर चौराये पर रख दे इससे दुर्भाग्य दूर होगा | 

३ यदि आपका व्यापर ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो बुधवार के दिन एक तोता पिंजरे सहित खरीद लाये तोते को आजाद कर दे तोता जीतनी दूर उड़कर जायेगा आपका व्यापर उतना ही अधिक चलेगा 

४ जिन बच्चो का पढ़ाई में मन नहीं लगता अथवा पढ़ने में कमजोर हो उन्हें तांबे में मूंगा जड़वाकर मंगलवार के दिन पहनाये अवश्य ही फायदा होगा 

५ मंगलवार के दिन मसूर की बिना छिलके वाली लाल दाल को लाल रंग के कपडे की थैली लाल रंग के धागे से बनाकर बच्चे के बैग में रखे ऐसा करने से भी बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगता है | 

६ श्वेतार्क की जड़ लेकर उसके दुकड़े करके सफ़ेद धागे में पिरोकर माला की तरह बालक के गले में पहनाने  से बालक नजर आदि से सुरक्षित रहता है | 

७ बालक को सिरस के बीजो की माला पहना देने से दांत निकलते समय कष्ट नहीं होता है | 

८ तांबा  व् लोहे के तारो से बना कड़ा पहनने से बालक भौतिक व्याधियों से मुक्त रहत है 

९ पीतमणि गुरुवार को गुरुपुष्य योग में गोमूत्र  से धोकर धारण करने से कटु से कटु दांपत्य जीवन में सुधार आकर गृहस्थ  में रिद्धि सिद्धि  व् बरकत बढ़ती है | 

१० दांपत्य जीवन में सुख के लिए पीटीआई पत्नी गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करे तो वैवाहिक जीवन सुखमय होगा 

११ जिस कन्या का विवाह न हो रहा हो  वह किसी विवाह में दूल्हा दुल्हन के पास इस तरह खड़ी हो जाये की दूल्हे पर फेके गए अक्षत उसके ऊपर गिरे शीग्र विवाह हो जायेगा 

१२ रामचरित मानस के बालकाण्ड में शिव पारवती विवाह प्रकरण का नित्य पथ करने से कन्या का विवाह शीग्र होता है | 

१३ कन्या के विवाह में हो रहे विलब को दूर करने के लिए पिता को चाहिए की विवाह वार्ता के समय कन्या कोई नविन वस्त्र अवश्य धारण करे | 

१४ जिस दिन किसी का इंटरव्यू वगैरह हो तो सयबह उड़ते ही सूर्यास्त से पूर्व एक नील रंग का धागा किसी खाबे को  या पेड़ आदि को चुपचाप बांधकर घर आ जाये उसके बाद ही इंटरव्यू देने जायेगे तो सफलता मिलेगी | 

१५ प्रायः बहुत से ऐसे अभागे  दुर्भाग्यशाली होते है जो किसी अशुभ क्षण में अशुभ ढंग से घर से निकलते है उनमे कोई कोई तो दुर्घटना  घटना के उपरांत अपने घर कभी लौटकर नहीं आते इसके लिए सुक्षाव है की घर से निकलने के पूर्व दाये पैर में जूता या चप्पल पहने तथा पहले दाया  पैर बहार रखे घर से जाते जाते लौट लौटकर वापिस आकर जायेगे तो अपशकुन टल  जायेगा आप सकुशल लौट आएगे | 

१६ अगर आप घर से निकल रहे है और अचानक आपको बछड़े को दूध पिलाती हुई गाय दिख जाये तो आप तुरंत घर जाकर गुड़ लाकर उस दूध पीला रही  गाय को खिला दे  आपका दिन सौभाग्यशाली बीतेगा | 

१७ दुर्भाग्य को सौभाग्य में परिवर्तित करने हेतु किसी कुए या बावड़ी के समीप पीपल का पौधा लगाए पौधे के वृक्ष  होने तक उसको सींचे पालन पोषण करे ऐसा करने से दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने देर नहीं लगाती ऐसे वृक्ष के समक्ष नित्य शंध्या के समय दीपक जलाये | 

१८ सुबह दैनिक क्रिया कलापो से निवृत होकर गणेश स्त्रोत का ऊनि आसन  बैठकर पाठ  करने से कार्यो में  सफलता सुनिश्चित होती है इससे व्यक्ति की मानसिक शक्ति असाधारण रूप से बढ़ती है और सुदृंथ होती है | 

१९ शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित व्यक्ति को पुराने कपडे व् जुटे का दान तथा अमावस्या को किसी पवित्र नदी में स्नान एव शनि कवच का पथ करना चाहिए ऐसा करने से शनि देव की कृपा होकर साढ़ेसाती में उन्नति के द्वार खुलते है मंगलवार के दिन हनुमान जी के पैरो का सिंदूर माथे पर लगाने से भी यही फल मिलता है | 

२० सोने के पूर्व कमरे में  तिल के तेल का दीपक प्रज्वलित करके सोने से बुरे सपने नहीं आते एव गहरी नीद आती है 

२१ सोने के कमरे में नित्य देशी कपूर मिले या शुद्ध देशी घी का दीपक जलने से नींद प्रगाढ़ आती है एव मानसिक शांति मिलती है 

Read More : shraaddh darpan mein kya kre

२२ तीन मुखी रुद्राक्ष के कुछ  दाने तांबे  के बर्तन में पानी डालकर डुबाये रखे प्रत्येक २४ घंटे के अंतराल खली पेट पिने से विभिन्न चर्म रोगो से रक्षा होती है | 

२३ तीन मुखी रुद्राक्ष को पत्थर पर घिस कर नाभि पर लगाने से धातु रोग में लाभ होता है | 

मिर्गी के रोगो को रजस्वला स्त्री के हाथो से स्पर्श करवा दे तो उस पर आया मिर्गी का दौरा शांत हो जाता है | 

जूता सुघने से भी मिर्गी का दौरा शांत हो जाता है | 

अगर राहु व् केतु का प्रकोप जातक पर हो तो उसे प्रदिदिन चीटियों को आटा या चीनी खिलाना चाहिए 

क्षय  रोग एव अन्य बीमारियों तथा कोर्ट कचहरी से छुटकारा पाने के लिए गाय को रोटी खिलाना चाहिए 

घर में नकारात्मक दृष्टी या शक्तियों का आगमन न हो इसके लिए प्रदिदिन शाम को लोबान या गूगल की धुप जलाये 

कई बार झा जातक नौकरी कर रहा होता ह्या वह से वह तबादला चाहता है और प्रयास करने पर भी कामयाब नहीं होता है ऐसे में यह टोटका करे सुबह सबेरे नहा धोकर ग्यारह लाल मिर्च लेकर सूर्य की तरफ फेके और तबादले के लिए प्राथना करे शीग्र तबादला हो जायेगा 

कोई भी सुबह कार्य चाहे वह नौकरी के लिए साक्षात्कार हो या व्यवसाय से संबधित फिर कुछ और कार्य करने से पूर्व हफ्ते के अलग अलग दिनों में निम्नलिखित उपाय फलदायी होते है | 

रविवार को पैन का पत्ता अपने साथ लेकर जाये सोमवार के दिन दर्पण में अपना चहेरा देखकर जाये 

मंगलवार के दिन मिष्ठान गुड़  चीनी  मिठाई आदि  खाकर जाये  शुक्रवार को दही खाकर जाना चाहिए  शनिवार को अदरक और घी खाकर जाना चाहिए और बुधवार के दिन हरे धनिये के पत्ते खाकर जाना लाभदायक रहता है | 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने