videso me prachlit yha tone totke
टोने टोटको के बारे में जानने के लिए आपको आस्तिक बनकर विश्वाश करना होगा की यह एक ऐसी शक्ति है जो हम सबको परिचालित करती है यह शक्ति मंत्र में निहित होती है इसके विपरीत नास्तिको से किसी भी प्रकार की श्रद्धा एव विश्वाश की अपेक्षा नहीं की जाती है दूसरी और अत्यधिक आस्तिकता एक अन्धविश्वाश में परिणत हो जाती है मानव समाज में अन्धविश्वाश आदिकाल से ही बहुत प्रचलित रहे है भारत या विश्व का कोई भी देश या समाज ऐसा नहीं है जो अंधविश्वाश न करता हो प्राकृतिक घटनाओ एव सामाजिक जीवन में सबधित अनेक अन्धविश्वाश सभी समाजो में पाए जाते है शकुन और अपशकुन और अपशकुन का गणित सभी समाजो में लगाया जाता है अंधविस्वाशो की सबसे बड़ी विशेषता यह है की कोई भी व्यक्ति स्वय को अंधविश्वास स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होता जबकि सभी लोग यह मानते है की दुसरो में अंधविश्वास पाया जाता है इसी प्रकार videso me prachlit yha tone totke कुछ अन्धविश्वाश इस प्रकार से है |
मिस्र के निवाशियो की यह धारणा थी की जब निल नदी के कीचड़ पर सूरज की किरणे पड़ती है तो उसमे मेढ़क चूहे सांप और मगरमच्छ उत्पन होते है |
इंग्लैंड के निवासी अंक १३ को शुभ मानते है जबकि क्रिकेट में वह अंक ८७ का स्कोर को अशुभ कहते है |
न्यूजीलेंड के निवाशियो मरे हुहे व्यक्ति के हाथ बांधकर उसे कब्र में गाड़ते है इसके पीछे उनकी यह धारणा है की कहि वह कब्र से बहार न निकल आये
एस्किमो लोग हवा की दिशा बदलने के लिए हमेशा ढोल बजाते है
इंग्लैंड की स्त्रियाँ घर का कूड़ा करकड मुख्य द्वार से नहीं निकलती उनका विश्वाश है की ऐसा करने से घर से शुभता एव लक्ष्मी चली जाती है |
यूनान में दुष्ट आत्माओ से नवजात शिशु की रक्षा करने के लिए उसके झूले को तीन बार उल्टा करके आग के पास ले जाने की प्रथा है |
ग्रीनलैंड के निवासी बच्चे के शव के साथ एक कुत्ते को भी दफनाते है उनकी धरना यह है की वह कुत्ता परलोक में बच्चे को मार्गदर्शन करेगा |
जापान में लोग यात्रा पर जाने से पहले अपने नाख़ून नहीं काटते |
प्राचीन काल में रुसी सेना का नायक भूरे रंग के घोड़े पर घोड़े पर बैढ़कर युद्ध में जाता था |
स्पेन के निवासी जहाज में चढ़ते समय पहले दाया पैर रखते है
अरब के लोग तेज आंधी आने पर लोहा लोहा चिल्लाते है उनका मत है की ऐसा करने से तूफान शांत हो जाता है |
कुबा के निवासी चांदनी रत को पूर्णिमा बुरा मानते है इसलिए वे रत की चांदनी में नंगे सिर बहार नहीं निकलते |
आस्ट्रेलिया में होलाइन्डे के दिन लोग अपने घर के मुख्य द्वार के बहार सीताफल में आदमी की शक्ल बनाकर रखते है और इस बात के पीछे उनका यह मानना है की इससे उनके घर और परिवार की बुरी नजर व् भुत प्रेतों तथा ऊपरी हवाओ से रक्षा होती है टोने टोटके और अंध्विश्वास में प्रयाप्त अतर होता है किसी भी प्रकार की पुराणी परम्परा पर चलना और उससे किसी भी प्रकार का लाभ न होना अंध्विश्वास की श्रेणी में आता है लेकिन टोन टोटके इससे अलग होते है टोन टोटके किसी परम्परा से नहीं जुड़े होते अपितु वे प्राचीन होते है तथा सही समय व् विधि गए टोटके का अनुकूल परिणाम शीघ्र ही प्राप्त होता है |
आर्थिक समृद्धि के लिए :-बहुत समय से आर्थिक स्थिति खराब चल रही हो तो ५ वीरवार महालक्ष्मी की शृंगार सामग्री मंदिर में पुजारिन को दान में दे लेकिन दी हुहि सामग्री दुबारा उस पुजारिन को न दे इससे आपका व्यापर या आय का साधन सुधरता जायेगा धीरे धीरे आप महसूस करेंगे |
मेहनत करने पर भी आय के पर्याप्त साधन नहीं जुटा पाने की स्थिति में ९ वीरवार केसर वाले मिठे चावल गरीब या मजदूरी करने वाले मजदूरों को बाटे ३ वीरवार के बाद आपकी मेहनत आपको अच्छा फल देगी इस उपाय को आप ४५ दिनों के बाद दोबारा कर सकते है परन्तु साल में १ बार या दो बार ही कर सकते है |
आर्थिक सपन्नता एव घर में अन्न की बरकत बनाये रखने के लिए गेहू को पिसवाते वक्त उसमे केसर की पत्तिया एव तुलसी दाल मिलाकर पिसा ले और उस आटे की बनी हुई रोटी घर में खाने से अन्न और धन की कभी कमी नहीं रहती है |
नजर के लिए :
यदि आपको या आपके व्यवसाय को बार बार किसी की नजर लग रही हो तो सेंधा नमक शुक्रवार को पानी में भिगोकर रात को रख दे और शनिवार को सुबह अपने व्यवसायिक स्थल पर उस पानी का पोछा लगवाए २१ शनिवार लगातार करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है और जातक खुद रात को फिटकरी से दाँत साफ करके सोये इस उपाय से नजर दोष से बचा जा सकता है |
Read More: shavtak ki jad ke fayde in hindi
बुरी नजर से बचने के लिए तांबे का ९ *९ ये सवा इंच मोटा स्वस्तिक बनाकर मेन गेट पर लगाने से बुरी नजर वाले लोगो को बचा जा सकता है बुरी नजर के जातक पर यदि बहुत ज्यादा प्रभाव हो रहा हो तो उस जातक के गले में गोमती चक्र चंडी के अन्दर बनाकर धारण कर लेना चाहिए पन्ना नग धारण करने से भी बुरी आत्माओ एव नजर से बचा जा सकता है
कर्ज मुक्ति के उपाय :
बार बार कर्ज उतरने के बाद यदि कोई जातक फिर से कर्ज से युक्त हो जाता है तो उस जातक को अपने आस पास के धर्म स्थान में घर से नगे पैर जाकर परमात्मा से माफ़ी मागणी चाहिए एव शिवजी पर गन्ने कसा जूस चढ़ाते हुहे ॐ नमो शिवाय मंत्र का जप करे लगातार १०८ दिन तक करने से धीरे धीरे जातक कर्ज मुक्त हो जायगा |
किसी हनुमान मंदिर में शनिवार की रात्रि के समय जहा पीपल का वृक्ष को आते का चौमुखी दीपक सरसो के तेल डालकर पीपल के निचे जलाये और हनुमानजी की मूर्ति की तरफ मुँह करके ११ हनुमान चालीसा का पाठ करे २१ शनिवार लगातार श्रद्धापूर्वक करने से व्यवसाय की उन्नति होगी एव कर्ज से मुक्ति मिलेगी |
रोग मुक्ति के लिए :
बार बार दवा लेने पर भी किसी जातक का रोग दूर न हो रहा है तो उस जातक को रत के ९ बजे स्व किलो कच्चा दूध लेकर शिवलिंग पर पतली धार में ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करते हुहे चढ़ाना चाहिए यह ध्यान रहे की वह दूध शिवलिंग की जलेरी से होते हुहे वापिस किसी बर्तन में ही आये उस दूध को किसी काले रंग के सांढ़ को पिलाये ४५ दिन लगातार ऐसा करने से जातक को दवा लगाने लगेगी और रोग से मुक्ति प्राप्त होगी |